अगर आपका हार्ट 80% ब्लॉकेज हो गया है डॉक्टर स्टैंड लगाने का अनुमति दे चूका है तो आप इस नुस्खे को आजमाकर देखे तरीका :-
1.अर्जुन की छाल 100 ग्राम
2. दालचीनी 50 ग्राम
3. तेज पत्ता 20 ग्राम
4.मेथी दाना 50 ग्राम
5.कालोंजी 50 ग्राम
6.अलसी बीज 50 ग्राम
सभी मिलाकर कूटकर दरदरा पाउडर बना लें ज्यादा बारीक़ पाउडर ना बनाये। रात को 400ml पानी को किसी ताम्बा के बर्तन में डाल कर 10 ग्राम इस चूर्ण को भिगो दें सुबह इस पानी को छानकर दो हिस्से में बाँट लें आधा सुबह आधा शाम को खाली पेट इस्तेमाल करें। रोजाना दो से तीन महीने तक करने से किसी भी प्रकार का ब्लॉकेज ह्रदय हो या नस पूरी तरह खुल जाती है ।
गर हार्ट बिट 50 से भी कम है तो आप अनारदाना एक चम्मच , पुदीना 10 ,15 gram पत्ते और लहसुन चार दाने 1 इंच अदरक का टुकड़ा हरी मिर्च एक या दो स्वाद अनुसार इसकी सिल पर पीस का चटनी बनाकर रोज खाएं एक समय खाने के साथ जरूर खाएं ज्यादा मेहनत का काम ना करें मॉर्निंग वॉक जरूर करें लेकिन बहुत ज्यादा नहीं दौड़े नहीं और डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।