फेंफड़े सुकड़ जाना, सांस फूलना, दम्मा, खांसी,

फेंफड़े सुकड़ जाना, सांस फूलना, दम्मा, खांसी, ऑक्सीजन की कमी, डेमेज फेंफड़े को दुबारा स्थिति में लाने वाले ये पांच चीज के मिश्रण से बनने वाले महा-औषधि के नाम से जाना जाता है। इस्तेमाल का तरीका :- छवि में दिये गये सभी समाग्री को एक साथ मिलाकर पाउडर बनाकर किसी कांच की बर्तन में सुरक्षित रख दें। रोज़ाना सुबह शाम 200ml गुनगुने दूध में 5 ग्राम पाउडर को घोल कर पिये ये लगातार दो महीने करने से फेंफड़े की तमाम शिकायत हमेशा के लिये समाप्त हो जाती है।