किडनी क्लीन 5 रुपए में......
हमारी किडनी एक बेहतरीन फिल्टर हैं जो सालों से हमारे खून की गंदगी को साफ़ करने का काम करती हैं मगर हर फिल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की जरूरत हैं ताकि ये और भी अच्छा काम करें।
▪️एक मुट्ठी भर धनिया लीजिए इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह धुलाई कर लें।
▪️उसके बाद एक बर्तन में 1 लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ों को डाल दे।
▪️10 मिनट तक धीमी आँच पर पकने दीजिए
▪️बस अब इसको छान लीजिए और ठंडा होने दीजिए।
▪️अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट पिए...7 दिन तक
▪️ आप देखेंगे के आपके पेशाब के साथ सारी गंदगी बाहर आ रही हैं
▪️अगर धनिया को पीसकर 10 मिनट धीमी आँच पर पकाकर उतार कर थोड़ा ठंडा होते ही धीरे धीरे पूरा पी जाएं।
▪️20 दिन करिए आपकी बहुत से प्रॉब्लम खत्म।