कल्याण कारी प्रवचन

कल्याण कारी प्रवचन 

 जैसे बालक से जवान और जवान से बूढ़ा होने में कोई कष्ट नहीं होता, ऐसे ही मृत्यु के समय भी वास्तव में कष्ट नहीं होता ! 

 कष्ट उसी को होता है, जिसमें यह चाहना है कि मैं जीता रहूँ ! 

 तात्पर्य यह है कि जिसका शरीर में मोह है, उसी को मृत्यु के समय हजारों बिच्छू एक साथ काटने के समान कष्ट होता है ! 

 शरीर में जितना मोह, आसक्ति, ममता होगी तथा जीने की चाहना जितनी अधिक होगी, उतना ही शरीर छूटने पर अधिक दुःख होगा !

स्वाति की बूंदें 

 भोगों की चाहना मनुष्य को सत् करतार में लगने नहीं देती । भोगों की चाहना अपने से दूर न हो तो सत् करतार से प्रार्थना करो ।