हर एक की अपनी ज़िन्दगी है ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का एक अपना तरीका है। बस चैन से बसर हो यही तमन्ना होती है।यकीनन ज़िन्दगी हमारे बहुत करीब है हमारी अपनी है पर एतबार कुछ नहीं है इस पर।ज़िन्दगी में सोचते कुछ और है होता कुछ और है और मिलता कुछ और है।ज़िन्दगी कब किस दिशा में किस मोड पर ले जाए इस से अनजान है हम।बस हर पल से बेखबर यही सोचकर आगे बढते रहते है जो हुआ अच्छा ही हुआ हमारी भलाई के लिए हुआ शायद आगे भी सब कुछ सही होगा। यही एक सान्त्वना जीने की कला सिखाती है। ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है अगर इसको सही तरीके से जिया जाए।यह हमें बहुत कुछ देती है पर हम गिनते वही है जो हमें मिला नहीं। ज़िन्दगी हमारी है इसके फैसले हमारे है खुशी से जैसे चाहो वैसे जियो। न किसी के बारे में सोचो न किसी की कोई उम्मीद रखो।ज़िन्दगी एक इम्तिहान हैऔर उस में भोगा हुआ सत्य हमारी पहचान है।