जिस काया रूपी किले की दीवारें सच्चे गुरू के ज्ञान से ओतप्रोत हों जाए तो कौन भेद सकता हैं ?
ऐसी दीवारों को चुनने के लिए शील संतोष रुपी मरहम (मशाला) की हीं आवश्यकता हैं।
कच्चे मशाले की दीवारों का क्या भरोसा कब ढह जाए ?
सतगुर का ज्ञान गंभीर हैं पूर्ण विश्वास करके विनती अरदास और अमल करना अत्यावश्यक है।
मात्र बातचीत से नहीं क्रियान्वन करना(कही बात को पूर्ण अन्जाम देना) हीं परिपूर्ण साधना हैं।