एक साध सिमरन करिए

एक साध सिमरन करिए,
एक साध टहलजो करिए,
नफा दोनो की एक सी,
जो साधे सौ करें कमाई,

साध संगत में बहुत बार जिक्र हुए है,
होते है, मानते है,
और आज भी सुमरण करने में,और टहल करने की नफा  एक ही है ।
पनधारी की मुक्ति तुंरत होती है ।

सतबादी की मुक्ति 12 वर्ष की साधना सब गुनाह की माफी संसार की कोई भी चाहना न रहे तब मुक्ति होगी मांग रेगुलर करे ।

साधना 32 लक्षण पूरे साधने में 12 बरस की साधना में बताए भी है ।

33 करोड़ के अगुआकार साध बीरभान भी 30 लक्षण ही साध पाए ।
2 लक्षण मालिक दाता जी ने बक्से थे ।
रहित और रमत  बक्से है ।

33 करोड़ में से 30,29,28,26,25 और भी कम लक्षण साधे। फिर भी
साध की साहिदि साध की लार में 33 करोड़ पार हुए ।

रोजाना नाम मात्रा में पड़ते है  : 
सत अवगत तुम लीजो मान लक्षण 32 भए परमान ।
1 को साधने से भी दाता जी 32 लक्षण पूरे करबा देंगे । सौप देंगे । मांग ले । रोजाना सौपाए ले ।
ऐसा निर्वाण ज्ञान में कहा है ।और साध संगत मे भी बहुत जिकर होते है।

 इसीलिए साध संगत बहुत बड़ी है, बहुत प्यारी है,साध संगत मिल धोई ।

सब कुछ  साध संगत में से ही पाया है । साध संगत की साहिदी  हमको मिलती रहे  । बहुत जरूरी है ।