जोड़ना या तोडना

😃जोड़ना  या तोड़ना 😃
एक बार संत ,फकीर से मिलने के लिए एक राजा बहुत दूर से आया ।राजा बड़ा ही अंहकारी था, उसने आकर संत को उपहार में एक नायाब तलबार दी,तो संत ने कहा यह हमारे किसी काम कीनहीं है। तुमहे देना है तो एक सुई उपहार में दे दों,वह मेरे लिये सौ तलवारो से भी कहीं अधिक कीमती होगी ।तलबार तोमारने काटने का काम करती हैं।जब कि एक छोटी सी सुई फटे कपड़े को जोड़ती है।तोड़ना आसान है। जोड़ना कठिन ।राजा को फकीर की वात समझ मे आ गयीं।और उनके चरणों  मे गिर पड़ा इसके बाद उसने फकीर के सामने ही वह तलबार दूर फेंक दी और अपना अहंकार भी छोड़ दिया