मधुरांतक नाम से इसका सीरप

1मैं जिस पौधे के साथ खड़ी हूं ये कमाल का पौधा है। आपमें से बहुत लोग इसे पौधे को पहचान रहे होंगे। खासकर वो जो डायबिटिक हैं।अमेजॉन पर ये पौधा लगभग ग्यारह सौ रुपए का है ।
मार्केट में इसकी बहुत डिमांड है। मधुरांतक नाम से इसका सीरप भी खूब बिकता है ।जब तक हमारे घर ये नहीं लगा था हमनें भी इसका सीरप खूब खरीदा ।डायबिटीज़ में इस पौधे की टहनी और पत्तियां वरदान हैं । डायबिटीज़ के लिए ये एक वंडर हर्ब है।ये मूल रूप से अफ्रीकी मूल की एक झाड़ी है।इसका साइंटिफिक नेम Vernonia amygdalina है।    अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इसे Bitter leaf (कड़वी पत्ती)के नाम पहचान मिली है ।ये एक इंसुलिन औषधीय पौधा है।
जनवरी फरवरी महीने में ये पूरा पौधा फूलों से लद जाएगा।
इस झाड़ी का हर हिस्सा काम का है पत्ती, टहनी ,फूल सब। इसके फूल हल्के रंग का शहद बनाते हैं।इस शहद को हाइपर डायबिटिक लोग भी यूज़ कर सकते हैं ।इसकी टहनी को चबाने से आंत की सूजन दूर होती है ।खाली पेट सुबह इसकी दो पत्तियां चबाने से शुगर कंट्रोल रहता है ।ये‌ एंटीबैक्टीरियल है और इसकी  पत्तियों उबालकर पीये जाने पर  मलेरिया ,हेपेटाइटिस, मतली, मलेरिया और बुखार का इलाज कर सकती है। इसे एंटी-पैरासिटिक के रूप में भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है। इसकी लकड़ी का उपयोग जलाऊ लकड़ी के रूप में किया जाता है और इससे चारकोल  बनाया जाता है। इसकी टहनियां प्राकृतिक रूप से दीमक के प्रति प्रतिरोधी होती हैं और इन्हें बाड़ के खंभों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। 
कुल मिलाकर ये साधारण सी झाड़ी एक जादुई पौधा है इसलिए घर की बगिया में इसे ज़रूर जगह दें।