कुछ ऐसी दवाईयाँ भी होती हैं

आप सभी को👨👦👧👩👴👵 सत्तनाम
*मालिक सच्चे दाता, सतअबगत, सत्तनाम, परमपिता परमेश्वर, ओर भगवान की दया से आज का सुविचार है!*
                             
                    *ध्यान दें:--*👇

👉.....*कुछ ऐसी दवाईयाँ भी होती हैं , जिनके उपयोग से बीमारियाँ नहीं होती हैं ———*

*🌹1.* सभी से *प्रेम* करना दवाई का काम करती है । यह  बहुत सी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देती है ।

*🌹2.* *सहनशीलता* से बहुत सी बीमारियाँ से बचाव हो जाता है ।

*🌹3.* *दया* से अपने आपको और दूसरे व्यक्ति को स्वस्थ किया जा सकता है ।

*🌹4.* *करूणा* से घृणा जैसी महामारी को रोका जा सकता है ।

*🌹5.* *सदभाव* से चुगली जैसी लइलाज बीमारी को खत्म किया जा सकता है ।

*🌹6.* *क्रोध* पर कन्ट्रोल करके बीपी जैसी आदि बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं ।

 *🌹7.* *मौन* से अपने आपको बलिष्ठ बनाया जा सकता है यह एक पोषक तत्व है जो कई बीमारियों को पनपने ही नही देता ।

*🌹8.* *शकून* यह एक ऐसी दवा है जिससे हमें जीवन का भरपूर आन्नद प्राप्त होता है ।

*🌹9.* *सत्संग, सेवा, सिमरन* वह कारखाना है जहाँ सभी स्वास्थ्यवर्धक दवाईयाँ बनती है ।

*🌹10.* *कसरत* भी एक दवाई है ।

*🌹11.*  सुबह-शाम *घूमना* भी एक दवाई है ।

*🌹12 .* *व्रत* रखना भी एक दवाई है ।

*🌹13 .* *परिवार* के साथ मिल बैठकर भोजन करना भी एक दवाई है ।

*🌹14 .* *हँसना* भी एक दवाई है ।

*🌹15 .* गहरी *नींद* भी एक दवाई है ।

*🌹16 .* *अच्छे लोगों के संग* वक़्त बिताना भी एक दवाई है ।

*🌹17 .* सदा *ख़ुश* रहना भी एक दवाई है ।

*🌹18 .* कुछ मामलों में *चुप* रहना भी एक दवाई है ।

*🌹19.* लोगों का *सहयोग* करना भी एक दवाई है ।

*🌹20 .*  अच्छे *दोस्त* भी दवाई का काम करते हैं ।

*🌹21.* *सत्संग* वह इन्जेक्शन है जो दवा को सम्पूर्ण शरीर में पहुँचाता है ।

*🌹22.* *सेवा* शक्तिवर्धक दवा है जो शरीर की ताकत बढाता रहता है ।

*🌹23.* *सिमरन* वह पावरफुल दवा है जो असाध्य से असाध्य रोगों को खत्म कर देती है ।

*🌹24.* अपने कुल की परम्पराओं को अपनाएँ! अपने माता पिता ओर अपने कुल के देवता का हमेशा आशिर्वाद लेते रहीये! 

*🌹25.* सदगुरु एक निर्माता और डाॅक्टर  है जो इन बीमारियों की दवा बनाता है, दवाई बताता है, दवाई लिखवाता  है, दवाई दिलावाता है, पीलवाता है, इलाज करता है और तन-मन दोनों को स्वस्थ करता है ।


*👉नोट--:* दवाई *फ्री* में मिल रही है ।

दवाई बताने की फ़ीस नहीं ली जाती ।

*आपकी ख़ुशी, आपकी मुस्कुराहट ही हमारी फ़ीस है । 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁*

*सदा खुश रहें मुस्कुराते रहें   😁😁😁😁😁*