साध सतनामी समाज के नियम

साध सतनामी समाज ।।

एक बृहद समाजिक एकता की शुरुआत के लिए स्वयं को दूसरों से छोटा मानने की दृढ मंशाशक्ति अपने मन में निर्माण करें!हम
उद्देश्य -
1- साध सतनामी समाज अपने अपन में एक ऐसा संगठन है!जिसकी गरिमा इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से लिखी हुई है!
2- जिस प्रकार से पहले हम सब पारिवारिक माहौल में अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान करते और मानते थे, उस स्थिति का पुनर्निमाण करें!
3- सामाजिक नियम आजकल की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पुन:
बनाने का प्रयास करें!हम
4- समाजिक मामलों के निपटाने में जिस किसी की भी योग्यता हो!उसे बिना भेदभाव और पक्षपात के आगे लाया जाए!
5- साध समाज में गरीब से गरीब साध पर पहले ध्यान देकर एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया जाना उचित होगा!
6- समाज के बडों का समाज के अन्य साधों द्वारा मान सम्मान एवं जनसमर्थन देने की जिम्मेदारी को पूरा करते हुए समाजिक एकता और सुधार के लिए रणनीति बनाना उचित होगा!
7- एक सकारात्मक विचार वाले साधों के समूह के साथ मिलकर सामाजिक चेतना और जागरुकता का निर्माण करें!हम
8- केवल सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए समर्पण और त्याग की भावना जागृत करना हैं!
9- एकता में ही बल है इस उद्देश्य से तन मन धन से सहयोग के लिए जागरूक रहें!हम और अन्य साधों को भी प्रेरित करें!हम
10- नकारात्मक विचार और स्वार्थी भावना वाले साधों से कूटनीतिक तरीके से दूरी बना कर उन्हें दूर रखने का एहसास भी कराएं!
11- समाज में किसी भी साध या परिवार पर हो रहे! भेदभाव और प्रताड़ना के विरुद्ध एकमत से साथ दें!हम सभी
12- समाज के भीतर हो रहे दुष्कृत्यों से दूरी बनाकर नई पीढी को इस बात की सांकेतिक शिक्षा दें!कि साध समाज सिर्फ अच्छे और सच्चे साधों के साथ किसी भी परिस्थिति में साथ खडा रहेगा!
13- आपसी सामन्जस्य एवं मर्यादित आचरण, अन्य साधों से भाईचारा एवं मैत्रीपूर्ण माहौल के लिए योजना को कार्यरूप दें!हम
14-पढ़े लिखे समझदार नई पीढी के नौजवान साधों को समाज के प्रति जवाबदार बनाना और समय-समय पर उन्हें उत्तरदायित्व देना!
16-साधों के आचरण और परम्परा को ध्यान में रखते हुए सात्विक खान पान के प्रति जागरूक करना!
17-आत्मावलोकन की प्रवृति डालना जिससे हम अपनी स्वयं की कमियों को दूर करें!और खूबियों को निखारें!
              सत्तनाम!