1.कालोंजी 100 ग्राम
2.नारकाचूर 100 ग्राम
3.गोखरु 100 ग्राम
तीनों को पिसकर बारीक़ पाउडर बनाकर किसी कांच की बर्तन में सुरक्षित रख दें। 10ml पीपल पत्ते का रस 10ml नीम पत्ते का रस निकले दोनों जूस को एक जगह मिलाकर 3 ग्राम पाउडर को मिलाकर रोजना खाली पेट मरीज को पिलाये ऐसा शाम को भी करें। धीरे धीरे डाइलोसिस छूट जायेगा 6 महीने लगातर करने पर किडनी की तमाम बीमारी जड़ से समाप्त हो जाती है।