1 ज्ञानी होने से जायदा महत्वपूर्ण है उस ज्ञान को अपने व्यवहार में लाना!!
2 आस्था और प्राथना दोनों अदृश्य है , लेकिन वह असंभव को संभव कर देते है!!
3 दूसरों को जीतने की कोशिश मत करो खुद से जीत जाओ दुनिया तुम्हारी होगी!!!
4_ मन की मत सुनो यह संसार में भटकाएगा, बुद्धि मत लगाओ यह सांसारिक लाभ की तरफ ले जायेगी
विवेक क्या कहता उस पर ध्यान दो क्योंकि विवेक का सम्बन्ध आत्मा से है !!!!
*सत* *अवगत* *सतनाम*