विचार करो संसार से कोई कुछ कभी ले जा पाया है, संसार हमारे लिए एक सराय है, खाली हाथ आए थे खाली हाथ जाएगे, सबको पता है, फिर इस जीवन में द्वंद क्यों ??
संसार में अपनी तरफ़ देखो, न तो तुम्हारे पीछे , न आगे,कोई तुम्हारा है !!
कोई भी सम्बन्ध तुम्हारी आत्मा नहीं बन सकता, तुम्हारे अतिरिक्त तुम्हारा कोई मित्र नहीं!!
सिर्फ हमारे मालिक हमारे है वह आज भी साथ है और सदा रहेंगे !!
सत अवगत सतनाम