Siksha

पुरानी किताब रद्दी का नहीं , शिक्षा का जरिया बने"
पुरानी किताबे जो आपके किसी काम की नही वो किसी और के लिए बहुत कुछ हो सकती है ।।
बच्चे शिक्षित होंगे तभी अच्छे समाज का निर्माण होगा: सत फाउंडेशन टीम के  सदस्य जो की सिर्फ अपने लिए नहीं जीते, बल्कि जरूरतमन्द बच्चो को शिक्षित करने के लिये भी प्रयासरत हैl

कहते हैं एक इंसान का सकारात्मक प्रयास पूरे समाज को बदलने की ताकत रखता है। इसी प्रयास में एक पहल की शुरुआत की ज़िसकी ज़िमेदारी सत फाउंडेशन टीम  ने ली इस अभियान के तहत बच्चो को पढ़ने के लिए पुरानी किताबे सबको शिक्षा अभियान  के तहत सभी सरकारी स्कूल व कॉलेजो में ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ना चाहते हैं , लेकिन वह  किताबें और स्टेशनरी का सामान नहीं खरीद सकते  ऐसे सभी विद्यार्थियों को किताबें वह स्टेशनरी का सामान उपलब्ध करवाना है। बहुत अच्छे से और पूरी स्करात्माकता सोच के साथ इसीलिए हम आपके द्वारा पढ़ी हुई कापी व किताबो को इकट्ठा कर रहे हैं ताकि हम उन सभी विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवा सके।जो पढ़ना चाहते है  इसमें आप हमें सहयोग दें आपके सहयोग से ही हम यह कार्य पूर्ण कर सकते हैं।बच्चो को शिक्षित करने के इस पुण्य कार्य मे आप भी  भागीदार बने।