SIKCO Engineering Services ने घर में लगाने लायक विंड टर्बाइन सिस्टम तैयार किया है। इसे एक बार लगाने के बाद 20 से 25 साल तक आराम से बिजली ली जा सकती है। कंपनी की बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर अंकिता नारे ने कहा कि अगर 2 किलोवाट का विंड टर्बाइन सिस्टम घर पर लगाना चाहते हैं तो इसकी कीमत 2 लाख रुपए अाती है। इससे लगातार 24 घंटे 2 किलोवाट बिजली बनती है।