आज का विचार -
नदी किनारे वाले बृक्ष, खेत में फसल के साथ उगने वाले पौधे, बुरी संगत में रहने वाले पुरुष, दूसरे के घर ज्यादा जाने और ठहरने वाली स्त्री, अनुशासन में न रहने वाली सन्तान, फिजूलखर्च और ऐयाश व्यापारी, रिश्वतखोर अधिकारी और अच्छी गुप्तचर व्यवस्था विहीन शासन - ये सब अवश्य नष्ट होते हैं चाहे कितनी ही देरी से हों.