पौधा रोपण कार्यक्रम

sat fiundation की ओर से कालोनी के पार्क में 12वीं त्रिवेणी लगाई गई ,नगर निगम के ईओ धीरज कुमार, संस्था के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बारी-बारी से तीनों पौधे रोपित किए ! इस मौके पर ईओ धीरज कुमार ने कहा कि त्रिवेणी ब्रह्मा, विष्णु व महेश के प्रतीक है ! इसलिए त्रिवेणी लगाना ही नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है ,पेड़ हमारा जीवन है। बिना पेड़ के हम जीवत नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को त्यौहार व जन्मदिन पौधरोपण करके मनाना चाहिए। तभी त्यौहार का सही महत्व होगा। संस्था के  अध्यक्ष  सतेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से त्रिवेणी लगानी अति आवश्यक है !

त्रिवेणी के पौधे का भारतीय संस्कृति और शास्त्रों में भी बड़ा महत्व बताया गया है। उन्होंने कहा कि पौधे प्रदूषण को रोकने के अलावा मनुष्य का जन्म से मृत्यु तक साथ देते हैं। त्रिवेणी कार्बनडाइआक्साइड जैसी जहरीली गैसों को शोषित कर आक्सीजन गैस प्रदान करती है। अतुल्य योग नेचरक्योर एवं आयुर्वेद पंचकर्मा केंद्र के संचालक डा. देवेंद्र यादव ने त्रिवेणी लगाकर केंद्र की शुरूआत की। हवन करवाया गया। डा. देवेंद्र ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देना समय की मांग है। प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। इस विधि से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए करनाल में यह केंद्र खोला गया है। उल्लेखनीय कि सत फॉउंडेशन ने वातावरण को प्रदूषण से बचाने, लोगों में जागृति पैदा करने और हरियाणा को हराभरा बनाए रखने के लिए त्रिवेणी लगाने की मुहिम शुरू की थी। करनाल के साथ-साथ कुरुक्षेत्र, कैथल के पुलिस थानों, स्कूलों सहित कई शैक्षणिक व धार्मिक संस्थानों में त्रिवेणी रोपित करने का कार्य निरंतर जारी है। इस अवसर पर