जीवन जो मालिक ने दिया है उसका हमारा लक्ष्य क्या है

लक्ष्य

जीवन जो मालिक ने दिया है उसका हमारा लक्ष्य क्या है??
यदि लक्ष्य नही होगा ते हम कही भी नही पहुँच सकते
अभी अभी एक लक्ष्य यह बनाया गया कि नेपाल  mission लक्ष्य बनाया मालिक ने पूरा करबा दिया इस कार्य मे मालिक का परिचय है


।। बन्दगी करन कौ ब्रह्म बनाया ।।
यह ब्रह्म ॐकार से बना है
(बनदगी करते करते पहले हमें हमारे अहम से और हमको आवागमन से मुक्ति मिले )

 बनदगी के मतलब समर्पित रहते हुये करम करना करता भाव न आने पाबै इस तरह से हम करम करते है तो मालिक हमको अपार ख़ुशी का ख़ज़ाना सौंप देते है इस मे हमें हमारे स्बार्थ का त्याग करना पड़ता है तब हमारे अहम से रहित एक सोच हमारे अन्दर बिकसित होनी शुरू हो जाती है और बह सोच मालिक ही देते है
आपका  मता( बिचार ) बह अहंकार से रहित है हम उसका बिचार करे तो हमारी छोटी सोच को बड़ा होने मे कोई देर नही
बह दाता हम सभी को जीबन रूपी स्वाँस देते है क्या हमको पता तक चल पाता है यह आप घनी की सोच है
हम हमारा एक लक्ष्य की निरंधारण करे तो हमारा मनुष्य होने का लक्ष्य सार्थक हो सकता है ।
मालिक की महान करपा है
नबीन