निरबान ग्यान उन महान अमर सन्तों का विचार संग्रह है

निरबान ग्यान  उन महान अमर सन्तों का विचार संग्रह है , जिसको दाता मालिक ने सन्तों को दर्शाया है ।
ज्ञान हमें विचार शक्ति के महत्व से परिचय कराता है। इसे पढ़कर पता चलता है कि विचारों में निहित है प्रचंड शक्ति। विचारों द्वारा ही व्यक्ति स्वयं के जीवन को नर्क या स्वर्ग में बदल सकता है। ज्ञान को पढ़ते हुए निराशा हटती है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और विचार शक्ति दृढ़ होती है।

ज्ञान को मनन करने से पहले हम ख़ाली होकर बैठे माने ज्ञान को अन्तकरण में उतरने का अबसर दे ।

॥। ग्यान सुने घट हुआ उजास ।।
निरबान ग्यान एक ऐसा तिलिसमी पारस है जिसके स्पर्श से नाकारात्मक सोच भी साकारातमक हो जाती है

। यात्रा करते है
बहुतही सही और बिचार की बात है हमें समझने और अमल करने की जरूरत है
सत्तनाम

जीवन में सुखी होने के लिए स्मरणीय चार पंक्तियाँ :-

~~~~~~~~~~
ना किसी से ईर्ष्या
ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिलें
मेरी अपनी दौड़