मुक्ति पाने के लिए इस संसार से भागने की आवश्यकता

मुक्ति पाने के लिए इस संसार से भागने की आवश्यकता नहीं।
       जैसे कमल जल में रहकर भी उसमें नहीं डूबता - इसी प्रकार मनुष्य को संसार में रहते हुए भी,सारे कर्म करते हुए,मन,वचन और कर्म से उस प्रभु को याद रखने भर से मुक्ति का मार्ग मिल सकता है।
       केवल संसार में लिप्सा नहीं होनी चाहिए।