शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो अवसर दिया है

शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो अवसर दिया है उसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व, यशस्वी डायरेक्टर  श्री Narender Arora जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.s k जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ l

मैं सभी मित्रों को आश्वस्त करता हूँ कि माननीय नरेन्द्र जी के दिये बीज मंत्र "सबका साथ, सबका विकास" का सदैव स्मरण व मनन करते हुए अपने कर्तव्यों द्वारा देश को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने की दिशा में पूरे समर्पण से कार्य करूँगा।

मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे साथी कार्यकर्ताओं का उर्जापूर्ण, समर्पित सान्निध्य व सहयोग सदैव की भाँति मुझे प्राप्त होता रहेगा।

एक बार पुनः आप सभी को शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व आपकी सहृदयता को हृदय से नमन। सोशल मीडिया पर आपसे संवाद निरंतर बना रहेगा।

।। वन्दे मातरम ।।
।। जय मातृभूमि ।।