जीवन में पद पैसा,प्रतिष्ठा ये सब कुछ काम का नहीं

जीवन में पद पैसा,प्रतिष्ठा ये सब कुछ काम का नहीं यदि तुम्हारे जीवन में ख़ुशी संतुष्टी और अपने नहीं है तो कुछ भी मायने नही रखता!खुशियाँ पैसो से नहीं मिलती अपनों से मिलती है!शिक्षा और धन से ज्यादा संस्कार महत्वपूर्ण हैं! स्वस्थ रहें!खुश रहें!आनंदित रहें!बस यही सबसे बड़ी संपदा है!