मेरी बेटी मेरा गोरव

नमस्कार मित्रों 🙏
🌹🌹🌹👌💖☺👍🙏
4 जून 2017 को जन जागृति मंच के तत्वाधान में "मेरी बेटी मेरा गौरव" कार्यक्रम का आयोजन रघुनाथ मंदिर में किया गया।
    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष अत्रेजा, जनरल सेक्रेट्री चाईल्ड वेलफेयर कौंसिल हरियाणा और वरिष्ठ अतिथि सरोज गौर, शोभा चौहान, सपना जैन, निरुपमा सदर, सोनिया पंडित रहे।
मंच का सफल संचालन सोनिया चोपड़ा और निधि भल्ला ने किया।
  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्था प्रधान हेमा बत्तरा,चीफ कन्वीनर नीटू कक्कड़ ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
   बेटियों ने गणेश वंदना करके स्वागत गीत पेश किया। जीया दीर्घा, नीतू, राधिका, राधा, बेटियों ने कविता व लघु नाटिका पेश की।
मुख्य अतिथि संतोष अत्रेजा ने कहा कि लडक़ा लडक़ी समाज के समांतर पहिए हैं। लडक़ी को उसका स्थान जो समाज में छूट गया था वह उसे देना है उसे मर्यादा के तौर तरीके सिखाने हैं। उन्होंने बताया कि पहले लिंगानुपात 813, फिर 863 और अब 950 हो गया है। हमने बच्चों को चरित्र निर्माण की शिक्षा देनी
है। उनका पहनावा भी भारतीय संस्कृति के अनुरुप हो। बेटी को इतना भी आगे न जाने दे कि वह अपना कर्तव्य भूल जाए।
प्रधान हेमा बत्तरा ने कहा कि बेटियां आत्मनिर्भर हो गई हैं। इन बेटियों ने हमारा नाम देश विदेश में रोशन किया है। शिक्षा क्षेत्र में बेटियां बहुत आगे हैं। हमारी बेटियां हमारा गौरव हैं। बेटी को बचाना है, बेटी को पढ़ाना है और बेटी को ही आगे बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया।
            जन जागृति मंच के सभी सदस्यों और मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों ने "बेटी बचाओ अभियान" की टीम किरण शर्मा, सुभाष गुरेजा, संजय बतरा, प्रेम लता सलूजा और शांति सरदाना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार जनचेतना मंच, उड़ान, रघुनाथ मंदिर, झंडेवाली सेवा समिति, शहीद राम मेहर परिवार और हरियाणा शिक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाली उर्वशी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान हेमा बत्तरा, नीटू कक्कड़, किरण शर्मा, सुभाष गुरेजा, संजय बतरा, प्रेम लता सलूजा, शांति सरदाना, अनुराधा शर्मा, नीतू चोपड़ा, निधि भल्ला, चरणजीत, सोनिया चोपड़ा, संतोष, सीमा, नीलम, प्रवीन मल्होत्रा, एस.के. सिंह, संजीव खैंची, मनोज बत्तरा, प्रिया त्यागी, अमित अत्रेजा, मानसी अत्रेजा, मंदिर प्रधान विनोद खेत्रपाल, सतीश मिड्ढा, दिशा कक्कड़, अनु कक्कड़, श्रवण बठला, राजेन्द्र गुट, देवेन्द्र, सन्नी सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संजय बतरा - BPE NEWS KARNAL-  09354123494