रिंग रोड

भारत माला के तहत जिन शहरों में बाईपास बनेगा उनमे कुल 51 शहर हैं जिनमे लुधियाना, आगरा, वाराणसी, औरंगाबाद, अमृतसर, ग्‍वालियर, सोलापुर में 4 बाइपास, नादेंड में 2, जालंधर, फिरोजाबाद, सिलीगुड़ी, जलगांव, कोझिकोडी, कुरनॉल, बोकारो, बेलारी, धुले, बिलासपुर, देवास में 2, जलाना, सागर, मिर्जापुर, रायचूर, गंगा नगर, होसपत, ऑनगोल, मोर्वी, रायगंज, पनवेल, विदिशा, सासाराम, छत्‍तरपुर, बागलकोट, सिहोर, जहानाबाद, नागौर चिलाकलुरपित, रिनीगुंटा, सांगरेड्डी, इम्‍फाल, सिलचर, शिलांग, डिब्रुगढ़, दीमापुर, उदयपुर, हिंगघाट और चित्रदुर्गा को शामिल किया गया है. अभी तक इन शहरों के बीच अलग-अलग हाइवे गुजर रहे हैं. लेकिन अब इन शहरों में जाम कम करने के लिए बाइपास बनाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में आप बाइपास के आस-पास इनवेस्टमेंट कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

रिंग रोड जहां से गुजरेगा उन शहरों में पुणे, बंगलुरु, संभल पुर, मदुरैई, इंदौर, धुले, रायपुर, शिवपुरी, दिल्‍ली, भुवनेश्‍वर, गुरुग्राम, सूरत, पटना, लखनऊ, वाराणसी, विजयवाड़ा, चित्रदुर्ग, अमरावती, सागर, सोलापुर, जयपुर, बेलगाम, नागपुर, आगरा, कोटा, धनबाद, उदयपुर, रांची शामिल हैं। इनके आस-पास इनवेस्टमेंट करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।