आज एक पार्थना सभा मे बहुत ही अछे विचार सुने ओर दिल में गहराई तक गए इंसान जिंदगी में जितना भी धन कमा ले सिर्फ उस इंसान के नेक कर्म ही साथ जाते है जितना धन भी कमा ले वो यही का यही रह जाता है इंसान कुछ भी कर ले धन से अपनी जिंदगी नही खरीद सकता लोकमन नाम प्रसिद्ध वैध जो कि दूसरे लोगों को उनकी बीमारी का इलाज करता ओर जिंदगी देता था पर जब लोकमन के खुद के बेटे की मौत नजदीक आयी उसने सभी दवाइया लगा दी पर वो अपने बेटे को नही बचा पाए अंत मे यही कहूंगा की जब भी किसी जरूरतमद को जरूरी हो उसकी हेल्प करे और नेक कर्म कमाये जो आपकी जिंदगी न होने पर भी आपके साथ होंगे